बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह आंदोलन किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 47 Second

(सौरभ कुमार) हसेरन कन्नौज। तहसील सदर जनपद कन्नौज में हुआ अल्प -संख्यक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कन्नौज की ने आदरणीय राहुल गांधी जी को जिस तरह से बीजेपी टारगेट कर रही है इस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है सभी विपक्षी दल एक साथ होकर इस लोकतंत्र की लड़ाई में साथ देने को तैयार हैं अदानी जी से मोदी जी का क्या रिश्ता है जो लोकतंत्र को ताक में रखकर और उनको बचाने का काम प्रधानमंत्री और बीजेपी कर रही है इस तरह से देश में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ की मानहानि के मामले में एक सांसद की सदस्यता चली गई हो और उन्होंने इल्जाम लगाया मोदी को लेकर बैकवर्ड के लोगों का अपमान किया है जबकि जिन चोरों के बारे में राहुल जी ने एक राजनीतिक भाषण में कहा की ऐसे चोरों के सर नाम मोदी ही क्यों होते हैं इसमें जितने देश से पैसा लेकर भागे हैं उनमें से एक भी बैकवर्ड में नहीं आते हैं यह देश सब जानता है कौन बैकवर्ड में आता है। कौन किस में आता है यह वोट की राजनीति है बीजेपी को झूठ बोलने की आदत सी पड़ गई है झूठा आरोप लगाकर इतने आनन-फानन में फैसले किए गए जिससे राहुल जी की सदस्यता चली गई। बीजेपी के अनगिनत नेताओं के खिलाफ बड़े-बड़े मुकदमे चल रहे हैं बंद बस्ते में पड़े हैं उन पर कोई कार्य वाही नहीं होती है राहुल जी ने जैसे ही संसद में सवाल उठाए वैसे ही फाइल निकाल कर अब तुरंत कार्रवाई चालू हो जाती है इसमें से कोई तथ्य नहीं है जिसमें 2 साल की सजा या संसद सदस्यता रद्द कर दी जाए ऐसा भारत में पहले तो कभी नहीं हुआ हम सभी विपक्ष के लोगों को और देश की जनता को जवाब चाहिए कि राहुल गांधी का जो सजा या जो भी करना था वह आपने कर दिया है लेकिन अब जो राहुल गांधी जी ने अदानी को लेकर जो सवाल उठाए थे उनका जवाब प्रधानमंत्री और बीजेपी कब देंगे जब तक जवाब नहीं देंगे हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं और किसी हालत में डरने वाले नहीं है हम सभी विपक्ष के लोग संसद से लेकर सड़क तक शहर से लेकर गांव तक हर इंसान के मुंह से एक ही सवाल होगा 20000 करोड़ रुपए अदानी को कहां से सरकार ने दिए और काला धन कहां है 15 लाख कहां है, 2 करोड़ रोजगार कहां है, लोकपाल बिल कहां है, तेरह रुपए किलो चीनी कहां है, रू0 200 का सिलेंडर कहां है, रू0 30 का डीजल कहां है, रू0 40 का पेट्रोल कहां है, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चैकसी किसका पैसा लेकर गए और किसने जाने दिया और जब तक अडानी के बारे में और इन चोरों के बारे में जवाब नहीं मिलेगा यह विपक्ष और देश की जनता को जवाब देना ही पड़ेगा। सत्याग्रह में मौजूद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विवेक नारायण मिश्रा जी, प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे जी, जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य जी, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान, नगर अध्यक्ष कलीम खान, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक, ब्लाक अध्यक्ष शकील अहमद, स्टेट कोआर्डिनेटर एवं पीसीसी सदस्य संजय पाल जी, महिला जिला अध्यक्ष रीना जी, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह फौजी जी, एससी एसटी के पूर्व चेयरमैन रामभरोसे कमल जी व दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

मुकम्मल हुई तरावीह की नमाज, की गई मुल्क में अमन सलामती की दुआ

(तौहीद […]
👉