कृषि केंद्र पर नाबालिक बच्चों को मिलती है मौत की दवाएं

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

(देशप्रीत सिंह) लहरपुर सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नबीनगर शिवाला के पास संचालित वर्मा कृषि केंद्र द्वारा मौत की दवाएं बांटी जा रही। बताते चलें कि नबीनगर निवासी राम शंकर शुक्ला उर्फ दिलीप पुत्र विद्याधर शुक्ला ने कोतवाली प्रभारी आलोक मणि को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे बड़े पुत्र विवेक शुक्ला बालिक व छोटे पुत्र अभिषेक शुक्ला जोकि नाबालिक है दोनों पुत्रों के बीच कुछ आपसी कहासुनी हो गई जिसको लेकर मेरा छोटा बेटा अभिषेक शुक्ला जो नाबालिक है जो कि बीते 10 मार्च को दोपहर करीब 12.50 बजे घर से वर्मा कृषि केंद्र पर गया तथा जहरीली दवाई की मांग की जिसके पश्चात वर्मा कृषि केंद्र पर बिना कुछ जांच पड़ताल किए नाबालिक बच्चे को जहरीली दवाई दे दी गई जिसको खाकर अभिषेक शुक्ला की हालत बिगड़ गई जब इसकी सूचना परिवार जनों को प्राप्त हुई तो बच्चे को लेकर लहरपुर सामु- दायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डाक्टरों ने अभिषेक की हालत नाजुक होने पर सीतापुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। सीतापुर के डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जब बच्चे की हालत ठीक हुई तब परिवारी जनों को घटना के बारे में ज्ञात हुआ जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर वर्मा कृषि केंद्र को बंद करवाने व लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

Next Post

शानदार प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय ओज महोत्सव-2023 का समापन

(बुलेट […]
👉