अखिल भारतीय मौर्य महासभा द्वारा किया गया सम्यक पुस्तकालय का उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(मनोज मौर्य) अमेठी। जनपद के बन्जारा गढामाफी गाँव में दिनांक 6 अगस्त को सम्राट म्यूजिक स्टूडियो एवं अखिल भारतीय मौर्य महासंघ जनपद अमेठी द्वारा सम्यक पुस्तकालय का उद्घाटन द्दूमधाम से किया गया । जिस का संचालन गायक/ गीत कार सन्दीप सम्राट द्वारा किया जायेगा।
शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु निशुल्क पुस्त कालय खोला गया । पुस्तका लय से एक निश्चित समय के लिए निशुल्क पुस्तकों को पढ़ने के लिए दिया जायेगा। संगठन के जिलाध्यक्ष मा0 हौसिला प्रसाद मौर्य व महा सचिव अरूण कुमार मौर्य ने बताया कि शिक्षा आगे बढ़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है इसलिए हमारा संगठन शिक्षा पर विशेष ध्यान देता है और सदैव शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु तत्पर रहेगा । इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत सारे शिक्षक बन्धु व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे । पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व कैशियर रामलाल मौर्य, हौसिला प्रसाद सोनकर व पुस्तकालय का उद्घाटन शिक्षक पारसनाथ यादव एवं मंशाराम मौर्य द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधा नाचार्य रामजस मौर्य , सन्जय मौर्य , रामकुमार मौर्य , राम कृपाल विश्वकर्मा , मुइनुद्दीन गामा, धीरेन्द्र मौर्य, राहुल मौर्य , विनोद मौर्य व क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया

(बीके […]
👉