(सन्तोष उपाध्याय)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स (इण्डिया), यू0पी0 स्टेट सेंटर, लखनऊ और स्कूल आफ मैनेजमेंट साइ ंसेज लखनऊ (एमएमएस) ने 26 मार्च 2023 को ग्रह ऊर्जा सम्पदा, पर्यावरण व आपदा विज्ञान- हिमनद पिघलने व जलवायु परिवर्तन (स्पीड 2022-23) पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसे एम0एन0आई0 टी0, पूर्व छात्र संघ द्वारा समर्थित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इं0 आर0 के0 त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष, आईईआई, यूपी स्टेट सेंटर, लखनऊ तथा मुख्य अतिथि डा0 आर0 के0 सिंह तकनीकी सलाहाकार, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व विशिष्ट अतिथि तथा डा0 ज्योत्सना सिंह, डायरेक्टर सेंटर फार एक्सीलेंस रिन्यूएबल एनर्जी लखनऊ विश्वविद्यालय ने की तथा डा0 पी0 के0 भारती, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ भी इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
संगोष्ठी का विषय था ग्लेशियर पिघलने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव में उपस्थिति अतिथियों का स्वागत निदेशक एस0 एम0 एस0 लखनऊ, प्रो0 (डा0) मनोज मेहरोत्रा ने किया।
डा0 भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) एसएमएस लखनऊ ने संगोष्ठी में उपस्थित लोगों के समक्ष संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डाला व जलवायु परिवर्तन के खतरों से आगाह किया। श्री आर0 के0 सिंह, तकनीकी सलाहाकार, यू0पी0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, उन्होंने संगोष्ठी के विषय के रूप में चुने गए प्रत्येक शब्द के महत्व पर जोर दिया तथा लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करना समाधान बताया।
विशिष्ट अतिथि डा0 ज्योत्सना सिंह व नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व के बारे में बताया, जबकि डा0 पी0 के0 भारती ने सौर ऊर्जा के तकनीकी जानकारी उपयोग के महत्व पर जोर दिया। तकनीकी सत्रों में मुख्य वक्ता डा0 सुरेश बाजपेयी व डा0 वैंकेटेश दत्ता, प्रो0 वी0 बी0 ए0 यू0 ने क्रमशः अक्षय ऊर्जा तथा जल संचयन के विषय पर विशेष जानकारी दी तथा सत्रों का संचालन सुचारू रूप से किया।
समापन सत्र की अध्यक्षता डा0 उषा बाजपेयी, पूर्व प्रोफेसर, सेंटर आफ रिन्यूएबल एनर्जी एंड रिसर्च, लखनऊ विश्व विद्यालय ने की एवम् श्री बी0 सी0 राय, अध्यक्ष, एमएन आईटी पूर्व छात्र संघ, लखनऊ चैप्टर और प्रो0 अशोक कुमार तिवारी, महासचिव, एमएनएन आईटी पूर्व छात्र संघ, लखनऊ ने अतिथियों का स्वागत किया स
एस0एम0एस0 लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शरद सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संचालकों को बधाई दी और छात्रों एवं शिक्षकों के तकनीकी शिक्षा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
संगोष्ठी के विभिन्न विषय पर 50 से अधिक तकनीकी प्रस्तुतियां हुई। संगोष्टी का समापन उपस्थित लोगों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र के वितरण व डा0 धर्मेन्द्र सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस अवसर पर डा0 जगदीश सिंह, सी0जी0 एम0, डा0 आशीष भट- नागर, प्राचार्य एलयू पाठयक्रम, डा0 वी0बी0 सिंह, महानिदेशक, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक, एस0 एम0एस0 लखनऊ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्टी का आयोजन
Read Time4 Minute, 45 Second