(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ में दिन गुरूवार को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड के तपोवन नगर कालोनी में बंधुवा तालाब छठ पूजा घाट के निकट दिनेश जायसवाल के घर से भाजपा कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश मिश्रा के घर होकर मुबारक अली के घर तक कच्ची जर्जर पड़ी सड़क का पार्षद राम नरेश रावत के द्वारा 130 मीटर लंबी और 3 मीटर चैंडी इंटरलाॅकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। तपोवन नगर कालोनी की इस सड़क जो कि 130 मीटर लंबी 3 मीटर चैंडी इंटरला किंग सड़क नाली का निर्माण कार्य डूडा विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है। वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत नेवा र्ड सरोजनी नगर प्रथम की अपनी पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए वार्ड केभाजपा कार्यकर्त्ता सेक्टर सयोजक सूर्य प्रकाश मिश्रा से अपनी उपस्थिति में नारियल तुड़वा कर विधि विधान से पूजा पाठ करवाकर कार्य का शिला न्यास करवाया। इंटरलाकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य 14 लाख रुपए की लागत से डूडा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पा र्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ प्रीतम सिंह, कृष्णा देवी, लक्ष्मी देवी, रवि शंकर शुक्ला, प्रभात शुक्ला, दीना नाथ ओझा, मंटू निषाद, विजय रावत, विनोद रावत, सरवन सोनी, संतोष त्रिपाठी, सतीश रावत, जयराम यादव, लाल चंद गौतम, रामेश्वर त्यागी, सुरेंद्र रावत, सुखरानी, राजू सिंह, सुरेंद्र रावत, नरेंद्र, आशीष शुक्ला व कालोनी के कई गणमान्य लोग उप स्थित रहे।
लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिला कर विधा यक राजेश्वर सिंह जी केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर महापौर सुषमा खर्क वाल को धन्यवाद किया और कहा वि धायक राजेश्वर सिंह सांसद कौशल किशोर जी महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के अथक प्रयास से ही इंटर लाॅकिंग सड़क नाली का नि र्माण कार्य हो रहा है। बीस वर्षो से यहां के निवासी दल दल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे स्कूल के बच्चो को स्थानीय लोगो को आने जाने में बहुत समस्या होती थी अब यहां के निवासियों को पक्की सड़क नाली निर्मित होकर मिलने जा रही है।
20 वर्षों से दलदल से भरी खराब सड़क नाली निर्माण कार्य का पार्षद ने किया शिलान्यास
Read Time3 Minute, 17 Second