(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ईट भट्टे पर बैठे युवक को पांच लोगों ने पकड़ कर जबरन शराब पिलाई। उनके चंगुल से छूट कर युवक जब भागा तो रास्ते में उसे पकड़कर तमंचे की बट से जमकर पीटा। उसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल ले आई है, वहीं मामले पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के नजनपुर गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे का है। क्षेत्र के गांव पूरे महेश बक्स मजरे कंदरावा निवासी अर्जुन प्रसाद का कहना है कि वह रविवार की शाम ईट भट्टे पर बैठा हुआ था। तभी पांच लोग वहां पर पहुंचे और उसे शराब पीने के लिए कहा। जब उसने शराब पीने से इंकार कर दिया तो सभी लोगों ने पकड़कर उसे जबरन शराब पिलाई उनसे किसी प्रकार छूटकर वह भागा तो रास्ते में सवैया धनी रेलवे फाटक बंद था। जिसके कारण वो रुक गया। उसके पीछे वहां पहुंचे पांचों लोगों ने रेलवे फाटक पर उसे पकड़कर तमंचे की बट से जमकर पीटा। जिससे युवक घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई है। जहां उसका इलाज किया गया है। उसके बाद पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि अर्जुन प्रसाद की तहरीर पर दिलीप कुमार व पुत्ता निवासी गुलरिहा, प्रिंस यादव निवासी पनवारी, कुलदीप निवासी नजनपुर व बबलू मौर्य निवासी पूरे डींगुर मजरे सवैया धनी के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जबरन शराब पिलाकर पीटने का आरोप, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Read Time2 Minute, 13 Second