(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल संविदाकर्मी लाइनमैन की ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई, परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
सबीसपुर गांव निवासी मुन्नूलाल 53 वर्ष जगतपुर विधुत उपकेंद्र में संविदाकर्मी लाइनमैन के पद पर कार्यरत था, जो बुधवार को गोंड़वा हसनपुर गांव में निमंत्रण में शामिल होने गया था और देर शाम घर वापस लौट रहा था, तभी बीकरगढ़ तिराहे के पास वो सड़क किनारे बाइक खड़ी करके लघुशंका करने लगा तभी बताते हैं कि पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल में हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया, गुरुवार की सुबह परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर से पीजीआई अस्पताल ले जा रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई, मृतक के बेटे दिलीप कुमार ने शाम को कोतवाली पहुंचकर मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सड़क दुर्घटना में घायल संविदा कर्मी लाइनमैन, ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले मौत
Read Time2 Minute, 10 Second