माघ मेला में उत्कृष्ठ व सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 32 Second

(मो0 रिजवान) संगम की रेती पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में रविवार 19 फरवरी को मां गंगा की गोद में 44 दिन लागतार चले माघ मेले/सभी मुख्य स्नान पर्व के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर आईपीएस की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा आईपीएस, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, आकाश कुलहरी आईपीएस, मेलाधिकारी अरविंद चैहान प्।ै वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व माघ मेला में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/अन्य इकाई प्रभारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा बताया गया कि माघ मेला वर्ष 2023 के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने में विभिन्न इकाइयों के समस्त पुलिस बल द्वारा अत्यंत ही निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों के समर्पण व सेवाभाव से किये गये कर्तव्यांे के निर्वाहन की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गई एवं अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा माघ मेला वर्ष 2023 के सकुशल संपन्न होने के उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में उत्कृष्ठ व सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारियों/पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व शेष पुलिसकर्मियों के जरिये उचित माध्यम से प्रशस्ति पत्र सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया। तीर्थ राज प्रयाग के संगम में लागतार 44 दिन चले माघ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा सभी अधिकारी /कर्मचारी गण को बधाई देते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला के द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के संयुक्त योगदान/सहयोग के फलस्वरूप माघ मेला 2023 सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। साथ ही सम्पूर्ण माघ मेला के सकुशल समापन पर रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला में बड़े स्तर पर खाने का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों ने भोजन ग्रहण किया।

Next Post

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में कुछ दशाओं में गिरफ्तारी एवं संरक्षण

(राजेश […]
👉