(प्रदीप यादव) पयागपुर। प्राथमिक विद्यालय बरगदही में विद्यालय के दिव्यांग बच्चों हेतु टीएलएम किट वितरण कार्यक्रम किया गया साकिट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी व विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रवक्ता खजुरी इंटर कालेज अभिमन्यु त्रिपाठी तथा एआरपी राजेश कुमार मिश्र रहे। मुख्य अतिथियों के द्वारा मां शारदे को पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर दिव्यांग किट वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि खण्ड़ शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, हम सभी को सहयोग करके दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए। वहीं विशिष्ठ अतिथि अभिमन्यु त्रिपाठी ने कहा कि स्पेशल एजुकेटर दिव्यांग बच्चों के सहायक हैं। सभी को विशिष्ठ आवश्यकता वाले बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराना चाहिए।
एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु समेकित शिक्षा, विद्यालय नामांकन, ठहराव व शैक्षिक सम्प्राप्ति पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार पटेल व आरती सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को अब कहीं कोई समस्या नहीं होगी।
जिसके अंतर्गत विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा गुंजा को गृह आधारित शैक्षिक टीएलएम तथा दृदृष्टि बाधित छात्र अनमोल को ब्रेल लिपि किट समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका एकता सिंह ने किया। दिव्यांग किट वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, रसोईयां व अभिभावक मौजूद रहे।
दिव्यंगता अभिशाप नहीं -वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी
Read Time2 Minute, 45 Second