51 शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को राष्ट्रीय बचत अधिकृत अभिकर्ता/महिला प्रधान बचत अभिकर्ता नियुक्त किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(राममिलन शर्मा) राय बरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश एवं राष्ट्र के आर्थिक विकास व समृद्धि हेतु आर्थिक संसाधन जुटाने में राष्ट्रीय बचत योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। मुद्रास्फीति के नियंत्रण में भी राष्ट्रीय बचत योजनाओं की अहम भूमिका है। आज के द्रुत गति से बदलते आर्थिक परिवेश में राष्ट्रीय बचत योजनायें (जो पूर्णतः केंद्र सरकार की योजनायें हैं) सुरक्षित विनियोजन, आकर्षक ब्याज, आयकर से छूट धन-निकासी की सुविधा, नामांकन की सुविधा, स्थानांतरण की सुविधा, अभिकर्ता सेवा की सुलभता आदि की दृष्टि से बैंकिंग योजनाओं की तुलना में अधिक उपयोगी है। ये योजनाएं वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समाज की सभी वर्गों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनायी गई है। राष्ट्रीय बचत योजनाएं रोजगारपरक योजनाएं भी है, जो निवेशकों के लिए सीधे तथा अभिकर्ता प्रणाली के माध्यम से डाकघरों/अधिकृत बैंकों में सुचारू रूप से चलायी जा रही है। सहायक निदेशक (बचत) रायबरेली ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 17448 लाख के सापेक्ष 01 अप्रैल, 2022 से 15 जनवरी 2023 तक दीर्घकालीन प्रतिभूतियों में कुल रुपये 15520.25 लाख शुद्ध धनराशि जमा करायी गयी है जो वार्षिक लक्ष्य को 88.95 प्रतिशत है। जनपद ए श्रेणी में है। इसी अवधि में जनपद के 51 शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को राष्ट्रीय बचत अधिकृत अभिकर्ता महिला प्रधान बचत अभिकर्ता नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय बचत विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के विस्तार एवं प्रदर्शन हेतु कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ के अवसर पर प्रदर्शनी लगाकर आम आदमी एवं जनमानस को समुचित जानकारी दी।

Next Post

15 फरवरी को राजकीय आईटीआई लखनऊ में कैम्पस ड्राइव का होगा आयोजन

(मो0 […]
👉