प्रदेश अध्यक्ष का बार्डर विलेज टूर पर हुआ भ्रमण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 7 Second

(बलरामपुर) भारत नेपाल सीमा वर्ती क्षेत्र भ्रमण में आए माननीय प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त दिवेदी का युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया। भव्य स्वागत तत्पश्चात भाजपा कार्यालय (अटल भवन) पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेट की उसके बाद बिजलीपुर मंदिर पर प्रदेश अध्यक्ष जी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इसी क्रम में तुलसीपुर पहुंचकर मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी ने आदि शक्ति मां पाटेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया उसके पश्चात बालापुर मंडल में पहुंच कर कार्य- कर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र कार्यक्रम में सरकार के प्रति समाज की मंशा का आकलन किया जिसमें लोगों ने बताया कि पहले की सरकार की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद बिजली व्यवस्था सुदृढ़ हुई है राशन वितरण समुचित रूप से हो रहा है तथा विकास की ओर हम सभी अग्रसर हैं उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त ने पचपेड़वा मंडल में अलाव पर चर्चा की व करीब 10 परिवारों से संपर्क कर हाल-चाल लिया। नेटवर्क की प्रमुख समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया प्रदेश अध्यक्ष ने थारू जनजाति संग्रहालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी थारू जनजातियों की तरफ ध्यान ही नहीं किया जबकि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है तब से थारू जनजाति की ओर हमेशा ध्यान केंद्रित रखती थारू जनजाति के सर्वांगीण उन्नति व सुख- सुविधाओं से परिपूर्ण करने का प्रयास कर रही है कोई भी पिछड़ा और वंचित ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखती है प्रांशु दत्त ने कहा कि इस विकास की सतत धारा को अनवरत बहता रहे जिसके लिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित करना है इसमें आप सभी का सहयोग मिले ताकि हम आप सभी को उच्च शिक्षा व अच्छे संसाधन मुहैया करा सके तथा प्रदेश अध्यक्ष ने सामाजिक समरसता को दृष्टिकोण में रखते हुए ग्राम इटरह भूसवा में सभी थारू जनजातियों के साथ बैठकर सामूहिक रूप से भोजन कर यह साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई भेदभाव नहीं करती है और ना ही ऊँच- नीच का भेदभाव करती है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को साकार करने वाली सरकार है मध्य प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ संतोष जयसवाल जो कि नीति एवं शोध प्रमुख है उन्होंने भी बलरामपुर का भ्रमण किया पूरा कार्यक्रम भाजयुमो जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ साथ में जिले के पदाधिकारी महामंत्री अक्षय शुक्ला, अमन बंसल उपाध्यक्ष ऋषभ, राजेश, प्रिंस वर्मा, जिला मंत्री संत मणि तिवारी व हेमेंद्र थारू उपस्थित रहे।

Next Post

नहीं थम रही दुर्घटनाएं पिकअप चालक की मौत

(मो […]
👉