(मो मुर्तजा कुरैशी) महरा जगंज/रायबरेली। तहसील क्षेत्र के गांव हसनपुर में उस समय मातम छा गया जब गांव के रहने वाले 23 वर्षीय ड्राइवर विनय शुक्ला पुत्र विजय कांत शुक्ला का सड़क दुर्घटना में उन्नाव जनपद के मौरावा थाना क्षेत्र के गांव संदाना के पास दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पिकअप वाहन से जनरेटर सेट लादकर एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था, कि पिकअप पलटी और वह उसके नीचे आकर दब गया। हालांकि उसके साथ गए कुछ श्रमिक भी चोटिल हो गए हैं। मृतक महराजगंज कस्बे के रहने वाले एक लाइट हाउस में वाहन चालक का काम करता था, शुक्रवार की शाम वह पिकअप पर बड़ा जनरेटर लादकर मौरावां की ओर जा रहा था, तभी अचानक संदाना गांव के पास उसका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, और वह वाहन के नीचे दब गया। वाहन में रानी का पुरवा मजरे ओथी गांव के रहने वाले रामराज (25) और सुरेंद्र (20) भी घायल हो गए हैं।
श्रमिकों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह विनय शुक्ला को बाहर निकाला, तो उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे ही यह खबर उसके गांव पहुंची परिजनों में हाहाकार मच गया।
ग्राम प्रधान केशव चैधरी, बद्री विशाल अवस्थी, लाल महाराज आदि उन्नाव पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नहीं थम रही दुर्घटनाएं पिकअप चालक की मौत
Read Time1 Minute, 54 Second