थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा टैंकर चोरी करने वाला अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(शकील अहमद)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर कमि- श्नरेट द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व अपने सकुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त राहुल राज दक्षिणी जोन कमिश्नरेट लखनऊ के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह दक्षिणी जोन लखनऊ व सहायक पुलिस आयुक्त विनय कुमार द्विवेदी कृष्णानगर लखनऊ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया थाना बिजनौर द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/23 धारा 379 भादवि में चोरी किये गये टैंकर को मात्र 24 घंटे में मय अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। दिनांक- 20.01.2023 को थाना बिजनौर लखनऊ पर सुशान्त श्रीवास्तव पुत्र सुभाष श्रीवास्तव नि-तृतीय फ्लोर प्रताप टावर सेक्टर बी एल0 डी0 ए0 कालोनी कानपुर रोड लखनऊ की तहरीरी सूचना पर मु0स0 19/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था जिसकी सूचना पाते ही पुलिस द्वारा तलाश पतारसी सुरागरसी की गई विवेचना से अभियुक्त अमर सिंह उर्फ सोनू सिंह चैहान पुत्र अनिरुद्ध सिंह ग्राम हमीरपुर बंथरा थाना लखनऊ, अखिलेश यादव पुत्र स्व. प्यारे लाल निवासी ग्राम शेखपुर थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव के नाम प्रकाश में आये जिनकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा अभियुक्त अमर सिंह उर्फ सोनू सिंह को धनुवासाड़ गाँव के पास से मय टैंकर के गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा एक अभियुक्त अखिलेश यादव की तलाश अभी जारी है। शीघ्र ही शेष अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

आर्बिट्रेशन वादों के लिए विशेष लोक अदालत संपन्न

(राममिलन […]
👉