(तौहीद अंसारी) प्रयाग राज। माघ मेला पुलिस श्रद्धा लुओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है चाहे जल सुरक्षा हो या थल सुरक्षा हो, माघ मास में लगातार श्रद्धा लुओं/स्नानार्थियो का जन समूह संगम स्नान के लिए माघ मेला क्षेत्र में आता रहते हैं मेला क्षेत्र में बने 14 स्नान घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है साथ ही स्नान घाटों पर जाल का बिछाव भी किया जाता है बैरिकेडिंग के चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर जल पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोर, एस.डी.आर.एफ., एन.डी.आर.एफ, बाढ़ राहत दल पीएससी का पहरा रहता है व श्रद्धालु/ स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न शाखाओं से पुलिस बल भी व्यवस्थापित किए जाते हैं संगम आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान संपन्न कराने हेतु फ्लड कंपनी के जवानों के साथ मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्ति की जाती है स्टीमर के माध्यम से संगम क्षेत्र तथा महत्वपूर्ण घाटों पर निरीक्षण किया जाता है श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए घाटों/जिलों में लगे हुए जल पुलिस एवं एस.डी.आर.एफ. कंपनी के जवानों द्वारा निरंतर सतर्कता बरती जाती है बाढ़ राहत दल पीएससी के जवानों के द्वारा मोटर बोट के माध्यम से गस्त करते हुए लगातार श्रद्धालुओं को सावधानीपूर्वक स्नान कराने हेतु प्रेरित किया जाता रहता है। मेला क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित प्रवक्ताओं के द्वारा जल में डूबने से बचाव का मार्क-ड्रिल प्रदर्शन करके जवानों को रोचक व प्रभावी जानकारी भी प्रदान की जाती है जिससे उनका उत्साहवर्धन होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा. राजीव नारायण मिश्र आईपी- एस के द्वारा लगातार जल पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों से मुलाकात करके श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सकुशल स्नान करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं और कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। आगामी स्नान पर्व माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर भी जल पुलिस पूर्णतया सतर्क होकर मेला क्षेत्र में अपने कार्य का निर्वाहन करता रहेगा।
मेला जल पुलिस लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तत्पर
Read Time3 Minute, 25 Second