सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों की नहीं हो रही है गुणवत्तापूर्वक जांच

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 44 Second

(सौरभ श्रीवास्तव)
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दी गई शिकायत की खानापूर्ति कर रहे हैं तहसील कर्मी। निजी स्कूल की बाउंड्री वाल, गेट और ब्लाक प्रमुख निधि से बने मार्ग को जल निगम द्वारा बनाई जा रही टंकी के ठेकेदार ने ध्वस्त किया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के लेखपालों और नायब तहसीलदार की टीम जांच करने के लिए गठित की गई थी। बुधवार को दोपहर बाद जांच करने के लिए खानापूर्ति करने पहुंचा सिर्फ एक लेखपाल। नहीं हो सकी जांच और नपाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिया है। इसके बावजूद बीकेटी तहसील में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर टिकारी गांव में स्थित निजी शिक्षण संस्थान की बाउंड्री वाल, गेट व ब्लाक प्रमुख निधि से बना मार्ग को जल निगम के ठेकेदार ने ध्वस्त कर दिया था। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बीकेटी क्षिप्रा पाल को कमेटी बना जांच करने का निर्देश दिये थे। इस कमेटी में टिकारी गांव के अनुज मिश्रा, दिगोई के सुखबीर और रामपुर बेहडा गांव के लेखपाल और नायब तहसीलदार बीकेटी विवेक को नामित किया था। बुधवार को 11 बजे जांच करने के लिए दिया था समय। टिकारी गांव तीन बजे चैकी इंचार्ज भैसामऊ रामसमुझ के साथ पुलिस बल पहुंच गया लेकिन टीम जांच करने कोई नहीं पहुंचा था। रामसमुझ यादव ने तहसील के द्वारा गठित जांच टीम के लेखपाल अनुज मिश्रा से बात की तब उसने कहा कि अभी पहुंच रहा हूं। लेकिन टीम के नाम पर खानापूर्ति करने सिर्फ इकलौता लेखपाल अनुज मिश्रा ही पहुंचा।

Next Post

माघ मेला क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला की हत्या करने वाले आरोपी को दारागंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

(मो0 […]
👉