हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 42 Second

(अजय पाण्डेय) तंबौर। सीतापुर। क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय, थाना परिसर, सीएचसी, विकास खण्ड मुख्यालय, बीआरसी मुख्यालय समेत कस्बे के लोहिया इंटर कालेज, रेडियन्स इंटर कालेज, पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, रिजा पब्लिक स्कूल, प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय अहमदा- बाद, गाँजर इंटर कालेज, मदरसा उस्मानियाँ निसवाँ, मदरसा जामिया निसवाँ, मदरसा एम0 के0 पब्लिक अकेडमी, मदरसा एच0 के0 ब्रायहार्ट, सरदार पटेल इंटर कालेज, रामपाल रामकिशोरी इंटर कालेज सहित तमाम जगहों पर ध्वज फहराया गया। ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। कस्बे के तमाम विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। जिसमे छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से प्रेरित गीतों पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित घरों पर भी लोगों ने तिरंगा फहराया। कस्बे के कृष्णपाल सिंह डिग्री कालेज में सांसद राजेश वर्मा के द्वारा ध्वज फहराया गया।

Next Post

Mughal Garden Name Change: बदल गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

Jan […]
👉