आलू व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 19 Second

(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में डी सीपी नगर संतोष कुमार मीणा द्वारा दारागंज इलाके के सब्जी मंडी में बीते 31 दिसंबर शनिवार को गोली मारकर की गई हत्या के बारे में बताया गया दारागंज पुलिस व एस ओजी टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अतुल कुमार निषाद ने पुलिस को बताया कि मृतक श्याम जी केशरवानी के साथ में काम किया करता था। श्यामजी ने मुझे पिकअप गाड़ी लेने को कही और कहा कि किस्त जमा करने में तुम्हारा सहयोग करूंगा। पिकअप गाड़ी मैंने लोन पर उठाई और किस्त भी जमा करता रहा लेकिन श्याम जी द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला। गाड़ी की किस्त भरने की वजह से मेरे पास पैसे नहीं रहते थे कि मैं घर का खर्चा चला सकूं। मेरे घर पर श्यामजी केसरवानी अक्सर आता जाता था। जिसका मेरी पत्नी से अवैध संबंध की आशंका थी। इन सब चीजों से परेशान होकर मैंने इस घटना को अंजाम दिया।
दारागंज थाने के पास सब्जी व्यापारी श्यामजी केशरवानी (38) की 31 दिसम्बर शनिवार 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात लगभग सुबह छह बजे के आस पास तब हुई जब वह मंडी से आलू लेकर दुकान पर पहुंचा था तभी बेखौफ हत्यारे ने कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारी फिर मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि झूंसी के इसीपुर गांव निवासी श्यामजी केसरवानी आलू का कारोबार करते थे। उनकी दारागंज में गंगा मूर्ति तिराहे के पास आलू की दुकान है। शनिवार सुबह मुंडेरा मंडी से आलू लेकर अपनी दुकान के पास पहुंचे थे। ड्राइवर और मजदूर पिकअप गाड़ी से आलू उतार कर दुकान पर रख रहे थे जबकि श्यामजी केसरवानी पिकअप में आगे सीट पर बैठे थे। इसी बीच वहां पहुंचे एक शख्स ने दरवाजा खोला और कनपटी पर असलहा सटाकर गोली मार दी। वहीं परिजनों द्वारा पूर्व के विवाद को ध्यान में रखते हुए स्थानीय थाना पर लिखित तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना दारागंज में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची एसीपी झूंसी आस्था जयसवाल उच्च अधिकारियों से बातचीत कर टीमें गठित कर घटित हुई घटना के अनावरण में जुट गई। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना दारागंज से प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, निहालउद्दीन, कांस्टेबल योगेश कुमार, महिला कांस्टेबल ज्योति रानी। एसओजी टीम में उप निरीक्षक राजेश उपाध्याय प्रभारी प्रयागराज, उप निरीक्षक आशीष कुमार प्रभारी नगर, उप निरीक्षक रणजीत सिंह प्रभारी यमुनानगर, कांस्टेबल धर्मेंद्र, पीयूष बाजपेई शामिल रहे।

Next Post

पात्र महिला को आवास न मिलने पर डीएम ने की कड़ी कार्यवाही

(राममिलन […]
👉