सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना परिसर में आयोजित हुयी ऐतिहासिक श्रमिक चैपाल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 29 Second

(गुणेेशराय) श्रावस्ती। शनिवार को विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना परिसर में ऐतिहासिक श्रमिक चैपाल का आयोजन किया गया, जिसमें भारी जनसमुदाय उप स्थित रहा। श्रमिक चैपाल में पहंुचने पर महिला/पुरूष श्रमिकों एवं सद्भावना संस्था के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) डी0पी0 सिंह एवं अपर जिला धिकारी (न्यायिक) सन्तोष कुमार यादव को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पियर एजुकेटर द्वारा ’’हम सबसे अच्छे हिन्दुस्तानी है’’ गीत का गायन किया गया। जिसे सुनकर उपस्थित जनसैलाब ने भारत माता की जय- जयकार का नारा लगाया और कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचा लित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा 02 लाभार्थियों को पापकार्न मेकिंग मशीन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर बच्चों को अन्नप्रासन्न भी कराया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने कहा कि आयोजित श्रमिक चैपाल में स्टाल लगाने का उद्देश्य मजदूरों के हक और अधिकारों को बताना तथा सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में संचालित योजनाओं/सुविधाओं की उन्हें जानकारी देना तथा सरकार की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करना है। उन्होने उपस्थित जनसैलाब श्रमिकों से अपील किया कि वे विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों क्रमशः बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, श्रम, उद्यान सहित तमाम विभागों के स्टालों पर जाएं, और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लें और लाभ उठायें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कहा कि श्रमिक चैपाल में पात्रजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्टाल लगा है, इसका भी लाभ उठायें।
चैपाल में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने कहा कि श्रमिक चैपाल में श्रमिक बन्धु अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की जनकल्याणकारी योज- नाओं का लाभ उठायें। उन्होने उपस्थित श्रमिक बन्धुओं से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को बाल श्रम से दूर रखें। उन्हें नाबालिग अवस्था में काम पर न भेजें, यह गैर कानूनी अपराध है। इसलिए अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनका भविष्य संवारें। श्रमिक चैपाल कार्यक्रम का संचालन सद्भावना के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0 पी0 तिवारी, डी0 सी0 एन0 आर0 एल0 एम0 रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, सहायक निदे शक मत्स्य सुरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा, जिला ग्रामोद्योग अधि कारी रोशनलाल पुष्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सद भावना संस्था के सदस्यगण एवं श्रमिकों का जनसैलाब उपस्थित रहा।

Next Post

स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की सत्यता जांची जाएगी

(संदीप […]
👉