सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के केंद्रों पर किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(पुष्कर सिंह) हरगांव- सीतापुर। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव के विभिन्न उपकेंद्रों (नबीनगर, सलारपुर, पैतला, कटेसर, पोखरा, कोरैय्या उदनापुर) पर किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उनकी खून की जाँच, नेत्र परीक्षण किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये विभिन्न प्रकार की प्रति- योगिताएं करायी और विजेता किशोर किशोरियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपकेन्द्र की ऐनम, आंगन बाड़ी आशा, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। किशोर स्वास्थ्य काउंसलर द्वारा कि किशोरावस्था में होने वाले बदलाव के बारे में साफ- सफाई के बारे में, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आर. बी. एस. के. टीम ने किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा अद्दिकारी डा. नितेश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने थोपे गए सरकारी बीमा का किया विरोध, सौपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

(बीके […]
👉