राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने थोपे गए सरकारी बीमा का किया विरोध, सौपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 0 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश सीतापुर की जनपदीय इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में परिषदीय शिक्षकों के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश निरस्त कर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने के सम्बंध में मुख्यमंत्रीं को सम्बोधित एक मांगपत्र जिलाध्यक्ष महेश मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी सीतापुर को दिया। जिलाध्यक्ष महेश मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश लगातार शिक्षक समाज के हित में पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति, स्थानांतरण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष उठाता रहा है। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनने पर उनके कार्यालय द्वारा दिनाँक 21 अप्रैल 2022 को तथा बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2022 को शिक्षकों को 100 दिन में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने संबंधी ट्वीट किया गया था। किंतु शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश की बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी जान बूझकर अवहेलना कर रहे हैं और मुख्यमंत्री के निर्देश के सात माह बाद बीमा कंपनियों के एजेंट बन शिक्षकों को सशुल्क स्वास्थ्य बीमा पालिसी दिलवाने के प्रयास में हैं। इसी क्रम में सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सशुल्क चिकित्सा बीमा का आदेश पत्रांक बे0शि0 प0/ 27624- 777/2022 -23 दिनाँक 07-12-2022 को जारी किया गया है। इससे प्रदेश के समस्त शिक्षक आक्रोशित है और अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के सशुल्क चिकित्सा बीमा के आदेश को निरस्त कर परिषदीय शिक्षकों के सम्मान व हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर जनपद व विभिन्न ब्लाक के पदाधिकारी सहित इन्द्रसेन गौतम, आलोक राज, बिंदु त्रिपाठी, राजेश कुमार सिंह, रामहेत मौर्य, अजय सिंह, रंजन राय, मनोज कुमारी, धर्मेंद्र तिवारी, दिलीप शुक्ल, हरिशंकर, विनायक मिश्र, आशीष कुमार, रईस खान, पंकज शुक्ल, रमन पांडेय, संजय शुक्ल, अनुराग सिंह, अभिलाष शुक्ल, रोहित वर्मा, अखिलेश पांडेय, विपिन कुमार, श्री कमल शुक्ल, अरविंद यादव, हर्षित, नीरज शुक्ल, धनन्जय कुमार, उमेश तिवारी, अजय कुमार, सौरभ सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Next Post

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ने पिता की पुत्रों से मुलाकात कराई

(बीके […]
👉