ग्रामीणों ने विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए किया ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 41 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ग्राम सभा के गांवों में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी के विरुद्ध ग्रामीण मुखर हुए हैं। बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रधान पर धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की है।
दरअसल पूरा मामला ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय परसू का है बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में हुए नाली, खड़ंजा आदि विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई है। कार्यों की गुणवत्ता बद से बदतर है। हर जगह पीली ईंट लगाई गई है। ग्रामीणों की मांग है कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान मनरेगा और राज्य वित्त के द्वारा किए गए सभी कार्यों की जांच कराई जाए। ग्रामीणों ने ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी खंड विकास अधिकारी को सौंपा है। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में रामनरेश, अशोक कुमार, ओंकारनाथ, अविनाश, अश्वनी कुमार, मेहंदी हसन, छंगू, नूर हसन, लाल बहादुर और मोहम्मद आदिल आदि शामिल थे।

Next Post

डीएम ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याए

(राममिलन […]
👉