33वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए स्व. पं. रामपाल त्रिवेदी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिन शुक्रवार को जननायक के रूप में अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित कर देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक एवम् संस्थापक रामपाल त्रिवेदी इंटर कालेज, गोसाईगंज, लखनऊ स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी को 33 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर याद किया गया। रामपाल त्रिवेदी सेवा संस्थान के संयोजक स्व. त्रिवेदी जी के प्रपौत्र मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि आज स्व. बाबा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ऐशबाग में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा ना था परंतु त्रिवेदी परिवार से जुड़े एक रिश्तेदार के आकस्मिक निधन के चलते उक्त श्रद्धांजलि सभा को स्थगित कर दिया गया। मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि जल्दी ही वह मुख्यमंत्री जी को पत्र भेज कर कैसरबाग स्थित बाबा जी के नाम से बने हाॅल रामपाल प्रशाल जो काफी समय से बंद पड़ा को खुलवाने, हाॅल का पुर्निर्माण व वहीं बाबा जी की प्रतिमा लगवाने की मांग रखेंगे वही संस्था के संरक्षक व स्व. त्रिवेदी जी के पुत्र अरुण कुमार त्रिवेदी जी ने स्व. त्रिवेदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि केवल त्रिवेदी परिवार ही नही सम्पूर्ण लखनऊ जिले के लोग आज भी स्व. त्रिवेदी जी व उनके द्वारा किए गए अनेकों महान कार्यों को याद करते हुए उत्साह से भर जाते है व उनके द्वारा कहे गए शब्द संघर्ष ही जीवन है की राह पर चलते हुए आज भी सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन कर रहे है। वही संरक्षक व प्रपौत्र अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी ने बताया कि जल्दी ही स्व. त्रिवेदी जी के जीवन व आजादी में उनके योगदान से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन किया जायेगा जिसका का र्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

Next Post

बिजली समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य लिखा पत्र

(मनोज […]
👉