डीएम ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनसुनवाई के दौरान ग्राम महमूद अली का पुरवा नसीराबाद तहसील सलोन से आये हुए एक फरियादी द्वारा शिकायत की गई कि उसकी पुरानी दीवार कुछ लोगों द्वारा दबंगई करके गिरा दी गई है और जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सलोन को जांच आदि कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जन सुनवाई के दौरान आए हुए अन्य फरयादियों की भी समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायतों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत को गंभीरता पूर्वक निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप नियमानुसार कार्य- वाही करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन सहित जनता दर्शन में आये आमजन व अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Post

अटेवा पेंशन के शहीद डा. राम आशीष सिंह की मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि

(पुष्कर […]
👉