सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक धनराशि देकर करे आर्थिक सहयोग -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 53 Second

(गुणेेशराय) श्रावस्ती, 07 दिसम्बर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी कमाण्डर राजीव कुमार पाठक (अ0प्रा0) द्वारा जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को झंडा लगाकर ’’सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक देश की ढाल होते हैं, जो देश को हर खतरे से बचाते हैं, सैनिक देश का वो गौरव हैं जो हमेशा देश का अभिमान बनके देश की रक्षा और मान बढ़ाते हैं। वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं और देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे वीर सेनानी हमेशा तैयार रहते हैं। उन्हीं की देखभाल को सुनिश्चित करने और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए हर साल 07 दिसंबर को भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
उन्होने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के माध्यम से एकत्र की गई धनराशि सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। इस धनराशि के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिवार के सदस्यों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। देश की सुरक्षा में सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य है कि उनके परिवार के पुनर्वास के लिए अपना अधिक से अधिक योगदान करें तथा उनका मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक पुनर्वास कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए झंडा के सापेक्ष अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग शीघ्र अति शीघ्र सैनिक पुनर्वास कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शहीदों की वीर नारियों तथा उनके बच्चों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की।

Next Post

19 वीं मंडलीय एथलेटिक्स का जनपद मुख्यालय पर हुआ शुभारंभ

(संदीप […]
👉