भोपाल से विधायक आरिफ मसूद ने किया जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध, पूर्व मंत्री ने पक्ष में दिया बयान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 17 Second
Jul 12, 2021

जनसंख्या नियंत्रण कानून के बयान के बाद कांग्रेस में सियासत तेज हो गई है। भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने दलील देते हुए कहा कि बीजेपी के सामने अल्पसंख्यक नहीं हैं बल्कि आदिवासी और दलित टारगेट पर हैं । उन्होंने कहा कि आजादी के समय मुसलमान 12 करोड़ थे, अब 20 करोड़ के करीब हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्री विश्वास सारंग के जनसंख्या नियंत्रण कानून के बयान के बाद कांग्रेस में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता कानून का समर्थन कर रहें है वहीं दूसरी तरफ भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद इसे लेकर नाराज हो गए है। बता दें कि विधायक आरिफ मसूद ने हमला करते हुए कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनसंख्या कानून लाने की बात की थी तब उमा भारती ने इसका विरोध किया था। विधायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी खुद इस कानून को बदला और रद्द किया था। उन्होंने कहा कि अब आरएसएस को दलित और आदिवासी खटक रहे हैं। विधायक ने दलील देते हुए कहा कि बीजेपी के सामने अल्पसंख्यक नहीं हैं बल्कि आदिवासी और दलित टारगेट पर हैं । उन्होंने कहा कि आजादी के समय मुसलमान 12 करोड़ थे, अब 20 करोड़ के करीब हैं।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी समझदार भारतीय होगा वो जनसंख्या नियंत्रण का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करने से भारत विकास की तरफ बढ़ेगा।

Next Post

एक्ट्रेस के बाद अब निर्माता बनेंगी ईशा देओल, फिल्म ‘एक दुआ’ में होगा लीड रोल

 Jul […]
👉