(प्रदीप यादव) नाई, सेन, सविता समाज ने मनाया परिनिर्वाण दिवस। आज 6 दिसंबर 2022 को कर्पूरी ठाकुर संत भुलाई प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरी माफी विकास क्षेत्र शिवपुर बहराइच में कर्पूरी ठाकुर सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टर अखिलेश बाबू बहराइची जी ने अपने विचार रखे। सविता महासभा के सभा के जिला अध्यक्ष सीताराम केसरी जी ने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए लोगों को संदेश दिया कि जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे एकजुट नहीं होंगे तब तक सामाजिक लड़ाई संभव नहीं है। इस दौरान सुभाष चंद्र सोनकर, डाक्टर मुनीजर प्रसाद यादव, राम चंद्र आर्य, शशि कुमार साहू, लव कुश वर्मा, रियाज अंसारी, रामकुमार प्रजापति, मायाराम आर्य, सिपाही लाल यादव, अमर सिंह राणा, रामू प्रसाद आर्य, रमेश गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
डा. भीम राव अम्बेडकर को नमन करते लोग

Read Time1 Minute, 25 Second