(सन्तोष उपाध्याय)
सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मानसिक रोगियों के इलाज हेतु शिविर कैंप लगाया गया। यह कार्यक्रम डाक्टर अंशुमान श्रीवास्तव चिकित्सा अधीक्षक सामु- दायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर द्वारा और विधायक प्रतिनिधि के.एन. सिंह के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन कराया गया। लगाए गए शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा प्रतिभाग किया, साथ ही शिविर में मनो- चिकित्सक डा0 अभय सिंह ने लगभग 87 मनोरोगी को उपचार प्रदान किया और कार्यक्रम में आए हुए मान सिक रोगियों की जांच की गई व निःशुल्क दवाएं भी बांटी गई। इस मौके पर मानसिक पांच दिव्यांग को प्रमाणपत्र हेतु 29 मानसिक मंदित रोगी आए थे, जिनमें से 12 मानसिक रोगियों को और इसके अतिरिक्त नौ मानसिक रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु केजीएमयू लखनऊ भेजा गया, तथा चार मानसिक मंदित रोगी का प्रमाणपत्र जारी किया गया। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी, निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार, कम्युनिटी नर्स संजय कुमार, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट आदेश पांडे, वार्ड असिस्टेंट सैयद कल्बे राजा तथा सामु दायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य अधिकारी डाक्टर अपूर्व भट नागर, डाक्टर अजहर, विवेक सिंह व नमित शुक्ला कर्मचारियों ने सहयोग किया।