बीती रात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों का सामान किया पार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 21 Second

(राजन शर्मा) शिवगढ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव स्थित पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़कर लगभग एक लाख का सामान पार किया। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लिया। ग्राम प्रधान गोविंद पुर राजकुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को लिखित सूचना दी। गोविंदपुर ग्राम प्रधान राज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर पंचायत भवन में रखा सामान पार कर दिया। मंगलवार की सुबह रोज की तरह पंचायत भवन साफ-सफाई करने के लिए सफाई कर्मी विजय प्रताप आया तो उन्होंने देखा कि पंचायत भवन के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अंदर प्रवेश किया तो देखा की कंप्यूटर रूम व ग्राम विकास अधिकारी आफिस का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अनहोनी की आशंका होने पर तत्काल ग्राम प्रधान को फोन करके सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान गोविंदपुर राजकुमार सिंह ने तत्काल थाना ध्यक्ष शिवगढ़ को सूचना दी। राजकुमार सिंह ने बताया कि पंचायत भवन कार्यालय में लगा कैमरा, रिकार्डर, प्रिंटर, इनवर्टर दो बैटरा, व बिजली का बोर्ड उठा ले गए हैं। इससे ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्य रुक जाएंगे। इसके पहले लगभग 6 माह पूर्व चोरों ने पंचायत भवन में लगे पैनल पार कर दिए थे। उसकी भी सूचना स्थानीय थाने में दी गई थी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसओ अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आधार सम्बन्धी गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

(गुणेेशराय) […]
👉