(गुणेेशराय) श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में आधार सम्बन्धी गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (न्प्क्।प्) इलेक्ट्रानिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई, 2016 को आधार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। उन्होने समस्त जनपद वासियों से अपील किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठायें, और अपने परिवार में आधार से वंचित लोगों तथा 0-5 वर्ष के बच्चों का भी आधार कार्ड बनवायें।
उन्होने बताया कि जनपद में आधार कार्ड बनाने और अद्यतन के लिए लगभग 110 मशीनें कार्य कर रही है। वहीं 0-5 वर्ष के आधार कार्ड की सुविधा के लिए स्वास्थ्य की 7 सक्रिय किट और आई0पी0पी0बी0 की 28 किट उपलब्ध है। जिनके द्वारा आधार बनाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले का कोई भी नागरिक आधार कार्ड से वंचित न रहने पावे, इसका ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने आधार से वंचित लोगों का आधार नामांकन कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय/कस्तूरबा गांधी विद्यालयों पर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाकर आधार बनाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंको, पोस्ट आफिस, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (0-5 वर्ष तक), बी0एस0एन0एल0, परिषदीय विद्यालयों, महिला एवं बाल कल्याण विभाग(0-5 वर्ष तक), सभी सी0एस0सी0 एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। जिसका सभी जनपदवासी लाभ उठा सकते है।
बैठक का संचालन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, लखनऊ की सहायक प्रबन्धक सौम्या श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला पिछ़डा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक जितेन्द्र श्रीवास्तव, ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव एवं पूर्ति निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।