तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी दिव्यांगता को मात देकर शानदार प्रदर्शन किया।
तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित हुआ। जिसमे कुल 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवा का छात्र राजेश कुमार, कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय बिकई की निखिल और कमोली की अनीता, छूकर पहचानो में उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज का बलिकरन, ब्रेल लेखन में भी बलिकरन, नींबू दौड़ में राजेश और खुर्रमपुर की प्राशिका तथा कला प्रतियोगिता में पूरे गोसाई के शिवम ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने की। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समय बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ऊंचाहार ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद सिंह, एआरपी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार शुक्ल, शैलेन्द्र पाण्डेय, राम नरेश, जितेन्द्र सिंह, कमलेन्द्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को विजय पाण्डे, प्रवीश भारती, संजय गुप्ता, रावेन्द्र सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार आदि इन्टीनरेन्ट शिक्षकों ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया।

Next Post

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(बीके […]
👉