दिव्या यादव ने लोअर पीसीएस में सफलता प्राप्त की, सरोजनीनगर क्षेत्र का नाम किया रोशन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 4 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनीनगर। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है एकाग्र होकर लक्ष्य की प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कठिन परिश्रम और निरंतरता से ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सफलता हासिल करता है। इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए कभी भी आलस्य न करें। उक्त बातें गौरी स्थित हीरालाल यादव महाविद्यालय के प्रबंधक राम सिंह यादव कालेज की छात्रा दिव्या यादव के लोअर पीसीएस में सफल होने के बाद छात्रा के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कालेज ने कई ऐसे छात्र दिए हैं जो विभिन्न सरकारी विभागों में अच्छे पदों पर तैनात हैं। इसी क्रम में विकासखंड के ग्राम सभा माती के मजरा ठकुराइन खेड़ा के रहने वाले दिनेश यादव की पुत्री दिव्या यादव ने लोअर पीसीएस में सफलता प्राप्त करके असिस्टेंट हार्टिकल्चर निरीक्षक के पद पर तैनाती प्राप्त की। इस दौरान दिव्या यादव ने समारोह में मौजूद छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इसलिए आलस्य त्यागे और तय लक्ष्य की ओर कठिन मेहनत करके सफलता प्राप्त करें। दिव्या ने बताया कि उनके पिता दूध बेचने का कार्य करते है। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। जिसके चलते कालेज के प्रबंधक राम सिंह द्वारा पढ़ाई के दौरान निःशुल्क शिक्षा दिलाई गई। बीएससी करने के बाद आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी लेकिन कुछ कर गुजरने की चाहत से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की और स्वयं के नोट बनाकर कठिन परिश्रम किया। उनका यह प्रयास एसडीएम बनने तक लगातार जारी रहेगा। दिव्या ने इण्टरमीडियट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए बीएससी पाठ्यक्रम की शिक्षा समाप्त करने के पश्चात् लोअर पीसीएस में असि0 हार्टी कल्चर निरीक्षक के पद पर चयन हुआ है। दिव्या यादव ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षक शिक्षिकाओं व महा विद्यालय को दिया है। दिव्या ने कहा कि विद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्ण शुल्क मुक्ति के साथ पूर्ण किया। और यदि यह मदद न मिलती तो शायद उच्च शिक्षा से वह वंचित रह जाती।
सम्मान समारोह में प्रबन्द्द तन्त्र द्वारा दिव्या यादव को शाल, बुके एवं टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन राम सिंह यादव, इं0 अनुराग, प्राचार्य डा0 ए0 पी0 सिंह, प्राचार्या डा0 चित्रा त्रिपाठी, प्रधानाचार्या सुश्री प्रतिभा पाण्डेय, आशीष सिंह, संतोष उपाध्याय तथा उमेश विश्व कर्मा उपस्थित विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राएं व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Next Post

एनसीसी कैडेट्स ने मंच सजाकर कविताओं में सुनाई विजय दिवस की शौर्य गाथा -अंकित शुक्ला

(प्रेम […]
👉