स्नेहलता सिंह ने बढ़ाया जगतपुर क्षेत्र का गौरव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 43 Second

(अभय सिंह) जगतपुर रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में स्नेह लता सिंह पुत्री रामफेर सिंह निवासी ग्राम पूरे भीखा पोस्ट चिचैली जगतपुर ने आरएफओ के पद पर प्रथम रैंक हासिल किया। उसने अपने क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अपनी पढ़ाई कक्षा 1 से कक्षा 6 तक सावित्री देवी विद्या मंदिर लक्ष्मणपुर से उत्तीर्ण किया और कक्षा 7 व 8 गोपाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रायबरेली से व हाईस्कूल आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर जगतपुर से उत्तीर्ण किया है।
इंटरमीडिएट न्यू स्टैंडर्ड स्टडी सर्किल रायबरेली से उत्तीर्ण किया है स्नातक व परास्नातक यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद से उत्तीर्ण किया 78ः व 74ः अंकों के साथ स्नेह लता सिंह ने बताया कि 2018 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हूं अभी मेरा चयन 2021 यूपी पीएससी में आरएफओ रेंज फारेस्ट आफिसर के पद पर प्रथम रैंक प्राप्त हुआ एससीएफ/आरएफओ 2021 में यह मेरा प्रथम प्रयास था सिविल सेवा परीक्षा हेतु मैंने मेंस परीक्षा की तैयारी आईएएस प्रयागराज संस्थान से की थी अपनी सफलता का श्रेय मैं सर्वप्रथम ईश्वर व माता-पिता व गुरुजनों को देना चाहती हूं। साथ ही साथ मेरी इस सफलता में मेरे परिवार के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा हैं हमेशा से मेरे सर मुझे इस सेवा में आने हेतु प्रोत्साहित करते रहे हैं। इस सफलता का विशेष श्रेय जयप्रकाश सर और विजय करन सर की हमेशा मैं आभारी रहूंगी जब से परिणाम घोषित हुआ तब से बधाई देने वालों की लाइन लगी हैं बधाई देने पहुंचे चाचा रामबरन सिंह, चाची उर्मिला सिंह, चाचा के लड़के अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अनुज सिंह, अमित प्रताप सिंह, अंकित सिंह, कमलेश तिवारी, विजय सिंह, आलोक सिंह, आकाश सिंह, अनन्त सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

कदौरा सीएचसी में एक्सरे इलेक्ट्रीशियन की पोस्ट खाली, भटक रहे मरीज, काट रहे जिले के चक्कर

(अरविन्द) […]
👉