कदौरा सीएचसी में एक्सरे इलेक्ट्रीशियन की पोस्ट खाली, भटक रहे मरीज, काट रहे जिले के चक्कर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 44 Second

(अरविन्द) कदौरा (जालौन)। कदौरा सीएचसी में शनै-शनै क्षेत्रीय मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ रही है तो वही दूसरी तरफ स्टाफ की कमी मरीजों की समस्याएं बढ़ा रही है कुछ दिन पहले जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कदौरा से हटाए गए एक्सरे टेक्नीशियन के न रहने से क्षेत्रीय मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए यहां वहां जिले में भटकना पड़ रहा है क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कदौरा सीएचसी में एक्सरे टैक्नीशियन व महिला चिकित्सक पोस्ट कराई जाए जिससे मरीजांे को सुविधा मिल सके गौरतलब हो कि स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में वर्तमान समय एक्सरे इलेंट्रीशियन को स्थानांतरित करके जिले भेज दिया गया जिससे कदौरा की पोस्ट खाली होने से आये दिन मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए भटकना पड़ रहा है काफी मरीजों को हड्डी व चेस्ट के एक्सरे के लिए उरई या हमीरपुर जाना पड़ता है जिससे गरीब मरीजों को सरकार की निःशुल्क सुविधा के लिए भी खर्च करना पड़ता है। जबकि कदौरा में पूर्व में टेक्नीशियन की तैनाती पर ये समस्या नहीं थी लोगो के एक्सरे आसानी से कदौरा ही हो जाते थे। क्षेत्रीय भानु सिंह, राम प्रकाश, देवी प्रसाद, प्रमोद भारती सहित अन्य के द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि कदौरा सीएचसी में एक्सरे टैक्नीशियन को भिजवाया जाए साथ ही महिला चिकित्सक की भी तैनाती की जाए जिससे मरीजों को सरकार से प्रदत्त निःशुल्क सुविधाएं आसानी से मिल सके। वही क्षेत्रीय महिलाआंे में जूली, मिथलेश, संगीता, गायत्री सिंह आदि के द्वारा सीएचसी में महिला चिकित्सक की भी मांग की गयी है समस्या को लेकर प्रभारी चिकित्साधीक्षक डा. विनोद कुमार द्वारा कहा गया कि जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी है जल्द ही विभाग द्वारा उक्त स्थान पर टेक्नी- शियन की तैनाती की जाएगी।

Next Post

भारत मिशन मोड में आया- मुक्त व्यापार समझौते, मेक इन इंडिया, वोकल फार लोकल का वैश्विक आगाज

(एडवोकेट […]
👉