(विनीत द्विवेदी) हैदरगढ़, रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चैकी अन्तर्गत हैदरगढ़-महराजगंज हाईवे पर स्थित कोनी मोड़ के पास छुट्टा मवेशियों को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खन्ती में पलटने से नीचे दबकर घायल हुए हरिश्चंद्र ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 8 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चैकी अन्तर्गत गुमावा लाही बार्डर निवासी 24 वर्षीय ट्रैक्टर चालक पंकज सिंह पुत्र गंगा बक्स सिंह पूरे रानी मजरे नेरथुवा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय हरिश्चन्द्र पुत्र बुधई को अपने एक पहिए से पंचर ट्रैक्टर पर बैठाकर दरियावगंज पंचर बनवाने जा रहा था। तभी हैदरगढ़- महराजगंज हाईवे पर कोनी मोड़ के पास आपस में लड़ रहे दो छुट्टा सांड़ों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित गहरी खन्ती में पलट गया था।
जिसके नीचे ट्रैक्टर चालक पंकज सिंह और युवक हरिश्चंद्र दोनों दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय ट्रैक्टर चालक पंकज सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था वहीं हरिश्चंद्र की हालत नाजुक देखते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। किंतु नियत को कुछ और ही मंजूर था, ट्रामा सेंटर में उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और बुधवार की देर रात हरिश्चंद्र जिंदगी की जंग हार गया। जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हरिचंद की मौत से भाई रामहरख, पत्नी तारावती, 11 वर्ष का बेटे मोहित, 9 वर्षीय बेटी गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
हादसे के शिकार हरिश्चंद्र की मौत से उसकी पत्नी तारावती के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। जो फफक-फफक कर यही कह रही है कि कैसे वह अपने बच्चों का पालन पोषण करेगी और कैसे उन्हें पढ़ायेगी-लिखाएगी।
एक्सीडेन्ट में घायल की इलाज के दौरान मौत
Read Time3 Minute, 1 Second