विभिन्न मांगों को लेकर पत्रकार एकता संघ ने जिलाधिकारी अमेठी को सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 10 Second

(जकाउद्दीन) अमेठी। नकल माफिओं के कुकृत्य का पर्दाफास व पेपर लीक का खुलासा करने वाले बलिया जनपद के तीन पत्रकारों को जेल भेजने के सम्बन्ध में पत्रकार एकता संघ उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को जिला अधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र को एक ज्ञापन देकर बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाए लगातार बढ़ रही हैं। संघ के प्रदेश महामंत्री कुल भूषण शुक्ल ने बताया कि अभी हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल कराये जाने के मामले प्रकाश में आए। स्थानीय अमर उजाला व राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओ पर सीधी कार्रवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुहँ बंद करने और हांथ बांधने की नाकाम कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम किया जा रहा है । इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। अतः पत्रकार एकता संघ निम्न लिखित विन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग करता है कि –
1- नकल माफियाओ के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के साथ उक्त पत्र कारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो ।
2- बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए व जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित कर दिया जाय, जिससे जांच प्रक्रिया को प्रभावित न किया जा सके ।
3- प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
4- विभिन्न समाचार पत्रों/चैनलों/मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूची बद्ध किया जाय।
5- उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। 6- उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करके उसमें पत्रकार एकता संघ को प्रतिनिधित्व दिया जाए। 7- उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकारण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में तब तक गिरफ्तारी न की जाए जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए। उक्त मांग के क्रम में पत्रकार एकता संघ से सम्बद्ध सभी पत्रकार साथी आप से लोकतंत्र व संबिधान की रक्षा की उम्मीद करते हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री भवानी प्रसाद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष रमाकांत पटेल, जिला सचिव शिवांशु मिश्र, धनंजय पाण्डेय, डा. राम प्रकाश गुप्ता, जिला सहसचिव शिव प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र, जिला संगठन मंत्री बाराबंकी बेद प्रकाश तिवारी सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। इस मौके पर मंडल मंत्री प्रयागराज दिलीप कुमार शाहू ने जहां मौजूद साथियों का उत्साहवर्धन किया वहीं मंडल सचिव अयोध्या अनिल कुमार सिंह व सहसचिव बिनीत मिश्र ने जनपद अमेठी की बिभिन्न तहसीलों व जिले के कोने -कोने से आए पत्रकार साथि यों का आभार जताते हुए हर परिस्थिति में साथ देने का आह्वान किया।

Next Post

इस्लामी इतिहास से सशक्त हैं मुस्लिम महिलाएं

(संजय […]
👉