क्रासिंग रेलवे गेट पर टाइमर लगाते समय तकनीकी खराबी आने से खड़ी रही नौचंदी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 56 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। रेलवे द्वारा रेलवे गेट पर गेटमैन की मनमानी रोकने के लिए रेलवे गेटों पर इलेक्ट्रनिक टाइमर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह क्षेत्र के सवैया धनी रेलवे गेट पर इलेक्ट्रनिक लगाते समय सिग्नल में मामूली खराबी आ गई। जिसके कारण नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को दस मिनट तक रुकना पड़ा है।
गौरतलब है कि रेलवे विभाग रेलवे लाइन के विद्युतीकरण के बाद अब सभी रेलवे गेटों पर रेलवे इलेक्ट्रानिक लगा रहा है। जिससे गेटमैन अब गेट खोलने और बन्द करने में अपनी मर्जी नहीं कर सकेंगे। टाइमर लग जाने के बाद जब रेलगाड़ी निकलेगी तो दो मिनट तक गेट को बंद रहेगा। उसके बाद ही गेट को खोला जा सकेगा। गुरुवार की सुबह ऊंचाहार रायबरेली खंड के रेलवे गेट सवैया धनी में इलेक्ट्रानिक टाइमर लगाया जा रहा था। उसी समय रेलवे सिंगल में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण मेरठ से चलकर प्रयागराज का रही नौचंदी एक्सप्रेस सिग्नल न मिलने के कारण रुक गई। हालांकि तत्काल इस खराबी को दूर कर दिया गया और तकरीबन 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। सिंगनल निरीक्षक मोहम्मद तौफीक ने बताया कि सभी रेलवे गेट में इलेक्ट्रानिक लगाया जा रहा है। यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

Next Post

उप्र प्र. नि. बोर्ड में तकनीकी ज्ञान या वायु गुणवत्ता विशेषज्ञता वाला कोई बोर्ड सदस्य नहीं, कर्मचारियों में करीब 40 प्रतिशत स्थान खालीः एक विश्लेषण

(आशीष […]
👉