(सन्तोष उपाध्याय)
कृष्णा नगर। राजधानी लखनऊ कमिश्नरेट अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस बी शिरडकर, पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में राहुल राज, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ तथा मनीषा सिंह अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण एवं विनय कुमार द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0 322/ 2017 धारा 379/411/ 467/468/471 भादवि0 में प्रकाश में आये वांछित ईनामिया अभियुक्त कृष्ण मोहन पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम सिदहा थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र 40 वर्ष की जामा तलाशी से 150/- रुपये बरामद, लाल चन्द्र यादव उर्फ लल्ला पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी ग्राम शेखपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज उम्र 41 वर्ष पिछले कई वर्ष से वांछित चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त मध्य द्वारा दोनो अभियुक्तों पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण कृष्णमोहन व लालचन्द्र उपरोक्त को दिन मंगलवार को लेबर मण्डी शौचालय के पास से गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तार शुदा इनामिया अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कृष्णानगर पुलिस ने पच्चीस हजार ईनामिया दो शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Read Time2 Minute, 20 Second