सोमवार को सक्ती लोधेश्वर धाम प्रांगण से तुर्रीधाम बाजे गाजे के साथ निकलेगा कावड़ यात्रा — सुनील लोधी 

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time59 Second
T SUNIL SINGH
सक्ति वार्ड नंबर 3 लोधी शिव मंदिर लोधेश्वर धाम प्रांगण से आगामी 25/07/21 दिन रविवार को कावड़ यात्रा का कार्यक्रम किया जाएगा।
  कावड़ यात्रा का शुभारंभ सक्ति वार्ड नंबर 3 लोधी शिव मंदिर लोधेश्वर धाम प्रांगण से रविवार को रात्रि 12:00 बजे कावड़ यात्रा का शुभारंभ कर पैदल यात्रा शिव जी की पावन नगरी तुर्री धाम में जल अभिषेक किया जाएगा।तत्पश्चात आगामी सक्ति में सावन सोमवार को लोधी शिव मंदिर लोधेश्वर धाम प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना सक्ती निवासी महाराज आशीष दुबे जी के द्वारा किया जाएगा।
Next Post

पहले से और मजबूत होगी यूपी एसटीएफ- डीजीपी मुकुल गोयल

संतोष […]
👉