Read Time2 Minute, 48 Second
संतोष उपाध्याय। लखनऊ।
यूपी के नए डीजीपी के रूप में मुकुल गोयल ने पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राज्य की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे। उन्होंने साफ किया कि राज्य में क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही मुकुल गोयल ने कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता से जुड़कर उनसे दूरी कम करने पर ध्यान देना चाहिए। नए डीजीपी ने कहा कि इससे क्राइम कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
लखनऊ डीजीपी मुकुल गोयल ने गुरुवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के गोमती नगर स्थित मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसटीएफ की जरूरतों की समीक्षा की तथा मैनपॉवर बढ़ाने समेत उसे और मजबूत बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा। एसटीएफ के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को और प्रभावी बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसटीएफ द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों जैसे अभियोजन अधिकारी एवं अन्य पदों पर नियुक्ति समेत मैनपॉवर में वृद्धि, एसटीएफ की यूनिटों के भवन निर्माण, साइबर से संबंधित व अन्य अत्याधुनिक संसाधनों की उपलब्धता एवं रखरखाव आदि पर चर्चा की गई। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने संगठन के कार्यों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। डीजीपी ने एसटीएफ को और मजबूत बनाने से संबंधित बिंदुओं पर जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीजी एवं डीजीपी के जेएसओ रवि जोसफ लोक्कू व एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डीजीपी ने एसटीएफ मुख्यालय के प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा का रोपण किया व प्रत्येक को प्रति वर्ष पौधा का रोपण करने पर बल दिया।