राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने संयुक्त जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मन अफरोज खान शनिवार को संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने पहुंचकर जिला अस्पताल में डेंगू से बचाव के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही अस्पताल के हर एक विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया। सम्मन अफरोज खान अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना और डाक्टर द्वारा मरीज को लिखी गई दवाइयों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सम्मन अफरोज खान ने अस्पताल में डेंगू वार्ड, पैथोलाजी वार्ड, आईसीयू, एनआईसीयू के साथ सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड लैब का भी बारीकी से निरीक्षण किया। डेंगू के तैयारियों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि सरकारी अभिलेखों के अनुसार जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए सभी तैयारियां पूरी है और अभी तक एक भी डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है, फिलहाल पिछले दिनों आई बाढ़ के चलते डेंगू मरीज बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है, यदि कहीं पर भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लापरवाही पाई गई तो शासन की तरफ से कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके आलावा सम्मन अफरोज ने मेमोरियल अस्पताल एवं महिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर चिकित्सा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Next Post

जिलाधिकारी ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रदत्त जिला अस्पताल में किया हैल्थ एटीएम मशीन का उदघाटन

(अरविंद […]
👉