(प्रदीप यादव) जनपद बहराइच दौरे पर आए भाजपा पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद बहराइच जिलाधिकारी के साथ बैठक कर जिले में बनी सड़कों की बदहाल व्यवस्था पर खानापूर्ति करके बैठक समाप्त कर दिया। कैसरगंज विधायक आनन्द कुमार यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की विधायक ने कहा कि आज माननीय मंत्री जी का जनपद दौरा था जिसमें विपक्ष के किसी विधायक को नहीं बुलाया गया। भाजपा सरकार ने कोई नई सड़कों निर्माण नहीं किया है सभी सड़कें सपा सरकार में बनी थी। भाजपा सरकार गड्डा मुक्त के नाम पर केवल दिखावा करती है आज जब भाजपा के मंत्री जिले के दौरे पर आए तो रातों-रात जिले में कई सड़कों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में गड्डा भरने का काम किया गया।
आगे विधायक ने कहा हमारे विधानसभा कैसरगंज में लखनऊ रोड से फखरपुर कदियापुर होते हुए बौडी जाने वाली रास्ता व गजाधरपुर से वजीरगंज कैसरगंज से मंगरमेला जाने वाला रास्ता पर गड्डे ही गड्डे हैं एवं कुंडासर से वाया वजीरगंज होते हुए जैतापुर मार्ग पर कई सालों से पत्थर पड़ा हुआ है निर्माण नहीं हो रहा आवागमन बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है हल्की बारिश मात्र से आवागमन बंद हो जाता है। भाजपा सरकार के सभी दावे दिखावा और छलावा है ये लोग जनता का विकास नहीं करना चाहते केवल कागजी खाना पूर्ती करते हैं।
हमारे विधानसभा की जनसमस्याआंे को जिले के अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है इसी तरह अगर चलता रहा तो हम अपनी जनता जनार्दन के साथ जनसमस्या को लेकर जल्द धरने पर बैठेंगे।
बहराइच दौरे पर आए भाजपा पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद
Read Time2 Minute, 17 Second