प्रेमी को पीटने के मामले में प्रेमिका के घरवालों पर लूट का मुकदमा दर्ज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 45 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरली। मंझलेपुर रेलवे स्टेशन से प्रेमी युगल को पकड़कर लड़की के परिजनों द्वारा प्रेमी की बुरी तरह पिटाई और तहसील में छोड़कर भाग जाने के मामले में मंगलवार को पीड़ित युवक ने प्रेमिका के परिजनों के विरुद्ध मारपीट व लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है ।
गदागंज थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा सोमवार को अपनी प्रेमिका अर्चना मौर्या के साथ मंझले पुर रेलवे स्टेशन पर बैठे थे। आरोप है कि तभी लड़की के परिजन वहां पहुंचे और दोनों को बोलेरो में बैठा लिया तथा युवक को बुरी तरह मारा- पीटा गया । उसके बाद ऊंचा हार तहसील गेट पर युवक को छोड़कर सभी लोग भाग गए। मारपीट में बुरी तरह घायल हुए युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। युवक ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि करीब 6 वर्ष से उसका लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है । एक वर्ष पहले उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद प्रेमिका अपने मायके में रह रही थी। इस बीच वह चित्रकूट में रह रहा था। उसकी प्रेमिका ने उसे फोन करके बताया कि उसके परिजन उसकी शादी करना चाहते हैं। इसलिए वह युवक के साथ जाना चाहती थी। इस फोन के बाद युवक अपने घर आया और सोमवार को अपनी प्रेमिका को लेकर कानपुर जाना चाहता था। इसी बीच लड़की के परिजन वहां पहुंच गए थे और प्रेमी युगल को पकड़ कर बुरी तरह मारा था। युवक का आरोप है कि मारपीट के दौरान उन लोगों ने उससे बीस हजार रुपए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया है। इस मामले में पुलिस ने युवक की तहरीर पर लड़की के परिजनों के विरुद्ध मारपीट बंधक बनाना और लूट का मामला दर्ज किया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

Next Post

विभिन्न अभियोगो/वादो से संबंधित कुल 15 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार

नीरज […]
👉