उन्होंने गहलोत की तारीफ किए जाने के बाद कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने सदन में पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी। इसके बाद क्या हुआ था ये सभी को पता है। पायलट ने अशोक गहलोत की सीधे तौर पर गुलाम नबी आजाद से तुलना कर दी है। सचिन पायलट के बयान से कांग्रेस पार्टी में फिर उथल पुथल की संभावना पैदा हो गई है।
हाईकमान से पायलट की मांग
इसी के साथ पायलट ने हाईकमान से मांग की है कि पार्टी में हो रही घटनाओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कुछ विधायकों ने पहले एक अन्य बैठक बुलाई थी, जिसे अनुशासनहीनता माना गया था। इस मामले में नोटिस भी दिए गए थे। अब उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से मांग की है कि अनुशासनहीनता करने वाले सदस्यों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।
गहलोत ने की थी तारीफ
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के मुल्कों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है। ऐसा क्यों होता है… क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं।
पीएम मोदी ने की थी गहलोत की तारीफ
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत को देश के वरिष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक बताया है। अशोक गहलोत को उन्होंने अनुभवी राजनेता कहा था।