बिना वैक्सीनेशन नहीं मिलेगी शराब, अधिकारी ने कहा- शराब पीने वाला नहीं बोलता है झूठ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second
  • नवंबर 18, 2021  

अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि शराब पीने वाला सच बोलता है इसलिए ये पहचाने में बिल्कुल भी तकलीफ नही होगी कि किसने वैक्सीन लगवाई है और किसने नहीं।

भोपाल। मदिरा के शौकीन लोगों को खंडवा में अब सम्पूर्ण कोरोना टीकाकारण जरूरी हो गया है। खंडवा आबकारी विभाग ने एक आदेश जारी किया है कि शराब खरीदने वालों को वैक्सीन के दोनों टीके लगे हैं या नहीं उसके बाद ही उन्हें शराब दी जाएग। आदेश के मुताबिक अब वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाए खरीदार को ही शराब मिलेगी।

दरअसल आबकारी विभाग की तरफ से जारी आदेश में शराब विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि शराब खरीदने वालों को टीका लगा है या नहीं यह देखने के बाद ही मदिरा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि खंडवा जिले में संचालित 56 देसी शराब दुकान और 19 विदेशी शराब दुकान संचालित है।

आपको बता दें कि आबकारी अधिकारी आर पी किरार ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें आदेशित किया था कि शराब पीने वालों के लिए भी वैक्सीनेशन के दोनों टीके लगवाना जरूरी है। जिन्होंने टीका लगवाया है केवल उन्हें ही शराब बेची जाएगी।

अब बिना वैक्सीनेशन कराए शराब नहीं दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि शराब पीने वाला सच बोलता है इसलिए ये पहचाने में बिल्कुल भी तकलीफ नही होगी कि किसने वैक्सीन लगवाई है और किसने नहीं।

Next Post

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां, शेयर की पति जीन गुडइनफ के साथ तस्वीर

नवंबर […]
👉