बजट के बाद भी गौशालाओं में नहीं मिल रहा मवेशियों को चारा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 30 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश योगी सरकार आवारा मवेशियों को लेकर गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था करने का दावा कर रही है और लाखों रुपए का बजट भी पास किया है ताकि मवेशियों को किसी तरीके की कोई भी परेशानी ना हो। लेकिन सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में सरकार के अधीनस्थ बाज नहीं आ रहे मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गांव का है जहां पर सरकार द्वारा बनवाए गए गौशाला में लगभग 70 मवेशी है लेकिन उन्हें खिलाने के लिए भूसा उपलब्ध नहीं। इस मामले पर वहां के चैकीदारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों से भूसा नहीं है। मवेशियों को रखा जा रहा है हाल ही में लाखों रुपए का बजट पास किया गया था। सूत्रों की माने तो सात लाख रुपए इस मद मे आये पर वह किसकी झोली में गए यह एक बड़ा एक सवाल है।
अब देखना यह कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है यह भी एक देखने वाली बात है। या योगी जी के राज में गउ माता इसी तरह भूखी मरती रहेगी।

Next Post

अमृत महोत्सव के तहत गोमती रिवरफ्रण्ट पार्क में राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव का हुआ उद्घाटन

(सूचना […]
👉