राष्ट्रीय गौसेवा संघ के संगठन मंत्री ने गौशाला का किया निरीक्षण और तैयार किया गौ वंशो के लिए भोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(प्रदीप यादव)जनपद बहराइच के तेजवापुर ब्लाक की बेड़नापुर गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे राष्ट्रीय गौसेवा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शुभम तिवारी गौशाला की व्यवस्था को देखकर खुश हुए । इस दौरान ब्लाक पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिरुद्ध सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
संगठन मंत्री ने गौमाता के लिए तैयार किए जा रहे भोजन में श्रमदान किया संगठन मंत्री ने चन्नी में भूसे, हरे चारा और चूनी को मिलाकर गौ वंशो के लिए भोजन तैयार किया। संगठन मंत्री के साथ ब्लाक पशु चिकित्सा अधिकारी तेजवापुर ने भी गौशाला में श्रमदान किया
संगठन मंत्री ने बताया कि गौमाता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है शास्त्रों ने भी गौमाता की महानता का वर्णन किया है। आज मैंने गौमाता की सेवा का मौका मिला है। सरकार और समाज के सहयोग से ही गौशालाएं बेहतर संचालित हो सकती है। सभी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता को गौशाला संचालन में सहयोग करना चाहिए। लोगों को अपने जन्मदिन के अवसर पर भूसा, दाना, पशु आहार इत्यादि गौशालाओं में दान करना चाहिए।

Next Post

अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला प्रभारी बने गोविंद प्रसाद

(बीके […]
👉