ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में भारतीय हस्तशिल्प का पांच दिवसीय मेला शुरू

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 49 Second
Oct 14, 2022
देश भर के तीन हजार से अधिक प्रदर्शक हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, उपहार एवं साज-सज्जा, बच्चों के खिलौने, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी आदि की प्रदर्शनी लगाएंगे।

आईएचजीएफ (इंडियन हैंडीक्रॉफ्ट गिफ्ट फेयर) के नाम से आयोजित मेले में इस बार 100 से अधिक देशों के खरीदार आ रहे हैं। ईपीसीएच के अध्यक्ष राज कुमार मल्होत्रा ने बताया कि ‘आईएचजीएफ- दिल्ली मेला ऑटम-2022’ अपनी तरह का एक अनूठा मेला है। देश भर के तीन हजार से अधिक प्रदर्शक हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, उपहार एवं साज-सज्जा, बच्चों के खिलौने, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी आदि की प्रदर्शनी लगाएंगे। ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि आईएचजीएफ- दिल्ली मेले का यह 54वां संस्करण है।

उन्होंने कहा कि इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2021-22 के दौरान हस्तशिल्प का निर्यात 33,253 करोड़ रुपये का हुआ है, जो बीते वर्ष की तुलना में 29.49 प्रतिशत अधिक है। ऑटम 2022 में 90 से अधिक देशों के खरीदार आ रहे हैं। इनमें अर्जेंटीना, आर्मीनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बहरीन, बेल्जियम, बोलीविया, ब्राजील, ब्रुनेई दारुस्सलाम, कंबोडिया, कनाडा, चिली, चीन, कोलंबिया, साइप्रस, डेनमार्क, मिस्र, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, ग्वाटेमाला, हांगकांग, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, आयरलैंड, इजराइल, इटली, जापान समेत कई देश शामिल हैं।

Next Post

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए, 1100 घाटों पर होगी पूजा

Oct […]
👉