अपमान का बदला लेने के लिए किशोर को कुएं में धकेला, दूसरे दिन मिली लाश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 26 Second

(बु.सूत्र) प्रयागराज। मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर अपमानित करने का बदला लेने के लिए युवक ने किशोर को कुरकुरे खिलाने के बहाने कुएं के पास ले जाकर धक्का दे दिया। कुएं में गिरने से किशोर की मौत हो गई और उसका शव दूसरे दिन बरामद किया गया। इस घटना से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेजा थाना क्षेत्र के हुल्का गांव में सोमवार को लापता किशोर का मंगलवार सुबह गांव के ही कुएं में शव मिला। मौके पर पहुंची मेजा पुलिस जांच में जुटी हुई है। हुल्का निवासी संजीव मिश्र का इकलौता बेटा शुभम मिश्र (12) सोमवार को घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने कई स्थानों पर खोजबीन की लेकिन पता न लगने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी थी, लेकिन देर शाम तक शुभम का कुछ पता नहीं चल सका था।
मंगलवार की सुबह पास के ही एक कुएं में शुभम का शव पड़ा मिला। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुचे मेजा थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, जेवनिया चैकी इंचार्ज जांच में जुट गए और कुछ देर में ही घटना का खुलासा कर दिया। गांव के ही एक युवक को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने शुभम को कुएं में धक्का देकर गिराने की बात कुबूल कर ली। उसी की निशानदेही पर ही शुभम का शव कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक मेजा अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शुभम के लापता होने की रिपोर्ट थाने में संजीव मिश्र पुत्र राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने 18 अक्तूबर क दर्ज कराई थी। जिसकी जांच के लिए पुलिस टीम गांव में पहुंची थी। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि एक महीने पहले संजीव मिश्र के घर से गांव के ही अंकित मिश्र पुत्र ओम प्रकाश मिश्र ने मोबाइल फोन चुराने का प्रयास किया था, जिसे परिवार के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था और उसे काफी अपमानित किया था। इस आधार पर पुलिस ने जब अंकित को पकड़कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए।
पुलिस के अनुसार अंकित मिश्र ने बताया कि वह पिछले महीने संजीव मिश्र के घर स्थापित गणेश प्रतिमा देखने गया था। उस दौरान इन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसको काफी अपमानित किया था। इससे गांव में उसके परिवार की काफी बदनामी हुई थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए वह काफी समय से प्रयास कर रहा था कि इसी दौरान उसने 18 अक्तूबर को अपने भाई अंकुर मिश्र से शुभम को कुरकुरे खिलाने के बहाने गांव के कुएं पर बुलाया।
शुभम से अंकित ने कहा कि कुएं में कबूतर है देखो। जब शुभम कुएं में झांकने लगा तो अंकित ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह कुएं में गिर गया। पुलिस ने बताया कि अंकित की निशानदेही पर ही शुभम का शव कुएं से बरामद किया गया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Next Post

जनपद में समारोहपूर्वक आयोजित होगी महर्षि बाल्मीकि जयन्ती

(प्रदीप […]
👉