जन कल्याण समिति ने मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

(मो. रिजवान) प्रयागराज। प्रयागराज जनपद के करेली क्षेत्र 12 मार्केट में इलाहाबाद जन कल्याण समिति (एन जीओ) के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर खाद्य पदार्थ की मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि व घरेलू गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इलाहाबाद जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हन्जला ने कहा जहां एक और विश्वव्यापी महामारी कोरोना की वजह से पूरा विश्व परेशान है तो वही भारत देश भी इस महामारी की चपेट में रहा की जिसकी वजह से लोगों ने अपनी जान गवाई न जाने कितने लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं चल पाया जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे दर-दर लोग रोजगार के लिए भटक रहे क्योंकि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस वजह से सैकड़ों लोगों रोजगार से निकला गया जब स्थिति सुधरी तो कोरोना की दूसरी लहर ने भयावह रूप दिखाया जिसकी वजह से लोग अभी तक उबर नहीं पाए। वही रोजगार से वंचित लोग अभी तक रोजगार के लिए भटक रहे। भारत में लगातार पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस के दाम में लगा तार बढ़ोतरी हो रही है जिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं बन पा रहा है जिसकी वजह से बहुत जल्द उत्तर प्रदेश के 25 जिलों मे महगांई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इलाहाबाद जन कल्याण समिति (एनजीओ) के द्वारा किए गए प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नासिर, कैफुल वरा, शनवाज आलम, सैय्यद जुनैद, जुबैर अहमद, फहद खान, अमजद हुसैन, आदिल सिद्दीकी , मास्टर इब्राहिम, अमजद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे और सभी साथियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया।

Next Post

डीएम ने किया निर्माणाधीन गोसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण

(प्रदीप […]
👉