(प्रदीप यादव) बहराइच। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत आगामी 20 अक्टूबर 2021 को महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती को शासन द्वारा भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोड़ने के लिए महर्षि बाल्मीकि जी से सम्बन्धित स्थलों।
मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्ज्वलन, दीप दान के साथ -साथ अनवरत 08, 12, अथवा चैबीस घण्टे बाल्मीकि रामायण का पाठ किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में 20 अक्टूबर 2021 को महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के भव्य आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधि कारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधि कारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि शास नादेश में उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार भव्य आयोजन सुनिश्चित करायें।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी आयोजन स्थलों पर कोविड -19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन भी कराया जाय।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा राम आसरे वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देवोल, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल सहित खण्ड विकास अधि कारी, तहसीलदारगण, अधि शाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
जनपद में समारोहपूर्वक आयोजित होगी महर्षि बाल्मीकि जयन्ती
Read Time2 Minute, 20 Second